सोनीपत:यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की महिला अधिकारी पर धोखाधड़ी का केस दर्ज
-फर्जी तरीके से तैयार कराया मैरिज
सर्टिफिकेट, कोर्ट खुला राज
सोनीपत, 18 जुलाई (हि.स.)। सोनीपत में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की एक महिला प्रशासकीय अधिकारी, अन्नु कुमारी,
के खिलाफ जालसाजी व कई अन्य गंभीर धाराओं में गोहाना सिटी थाने में केस दर्ज हुआ है।
यह मामला पति के खिलाफ कोर्ट में चल रहे तलाक के केस के दौरान सामने आया, जिसमें खुलासा
हुआ कि अन्नु ने विवाह रजिस्ट्रेशन का सर्टिफिकेट फर्जी तरीके से तैयार कराया है। पति
करण रोहिल्ला के पक्ष से कोई भी पंजीयक अधिकारी के सामने उपस्थित नहीं हुआ था, और उनकी
ओर से फर्जी व्यक्ति खड़े किए गए थे।
अन्नु
कुमारी और करण रोहिल्ला का विवाह अप्रैल 2019 में असमान्य परिस्थितियों में हुआ था।
अन्नु की शादी रोहतक में किसी ओर के साथ तय थी, लेकिन दो दिन पहले किसी कारणवश शादी
टूट गई। इसके बाद आनन-फानन में रिश्तेदारों के दबाव में अन्नु की शादी करण रोहिल्ला
के साथ कर दी गई। अब अन्नु ने पति से तलाक के लिए कोर्ट में केस किया हुआ है। गोहाना
की एसडीजेएम कोर्ट के आदेश पर अन्नु कुमारी व अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ
है। करण रोहिल्ला ने कोर्ट में याचिका दायर की थी कि उनकी शादी का प्रमाण पत्र फर्जी
तरीके से तैयार कराया गया है। करण रोहिल्ला मूल रूप से मॉडल टाउन, पानीपत का रहने वाला
है और वर्तमान में पुणे, महाराष्ट्र में रह रहा है। वहीं, अन्नु कुमारी यूनियन बैंक
ऑफ इंडिया में प्रशासकीय अधिकारी हैं और वर्तमान में अहमदाबाद में तैनात हैं।
करण
रोहिल्ला ने कोर्ट में बताया कि उनका विवाह 21 अप्रैल 2019 को गोहाना की अन्नु कुमारी
के साथ हिंदू रीति-रिवाज और अनुष्ठान के अनुसार रोहतक में हुआ था। उन्होंने बताया कि
पारिवारिक मित्रों और रिश्तेदारों के हस्तक्षेप के कारण उनकी शादी असामान्य परिस्थितियों
में संपन्न हुई थी। शादी के बाद दोनों पुणे में रहने लगे, लेकिन बाद में अन्नु कुमारी
ने पारिवारिक न्यायालय, रोहतक के समक्ष तलाक की याचिका दायर की। मैरिज रजिस्ट्रेशन
सर्टिफिकेट काेर्ट में पेश किए जाने पर करण को आश्चर्य
हुआ, क्योंकि न तो वह और न ही उसके परिवार के सदस्य कभी भी विवाह रजिस्ट्रार, गोहाना
के समक्ष विवाह पंजीकृत कराने के लिए उपस्थित हुए थे। इसके साथ ही, उसके पिता और माता
के हस्ताक्षरों की जालसाजी करके नकली दस्तावेज तैयार किए गए थे। गोहाना
सिटी थाना के एएसअाई अजमेर के अनुसार कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने अन्नु कुमारी के खिलाफ
केस दर्ज किया है। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / संजीव शर्मा