बैंक कर्मचारी बनकर पलवल में किसान से दस लाख की धोखाधड़ी
पलवल, 01 जनवरी (हि.स.)। जिले में साइबर ठगों ने एक किसान से जन्मतिथि पूछकर उसके बैंक खाते से 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली। ठगों ने खुद को बैंक कर्मचारी बताकर विश्वास में लिया और कुछ ही दिनों में खाते से लाखों रुपये निकाल लिए। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
साइबर क्राइम थाना प्रभारी नवीन ने गुरूवार को जानकारी देते हुए बताया कि यह मामला पैंगलतू गांव निवासी जयराम शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 26 दिसंबर को उनके मोबाइल फोन पर एक अनजान नंबर से कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने स्वयं को बैंक कर्मचारी बताया और खाते से जुड़ी जानकारी अपडेट करने का हवाला देते हुए उनसे उनकी जन्मतिथि पूछी।
जयराम शर्मा ने कॉल करने वाले को बैंक कर्मचारी समझकर अपनी जन्मतिथि बता दी। इसके बाद 29 दिसंबर को शाम करीब चार बजे उनके मोबाइल पर खाते से पैसे निकलने के मैसेज आने शुरू हो गए। कुछ ही देर में उनके खाते से चार बार में रकम निकाली गई। पहले एक लाख रुपये, फिर पांच लाख रुपये और उसके बाद चार लाख रुपये निकाल लिए गए। इस तरह कुल 10 लाख रुपये की ठगी हो गई।
लगातार मैसेज आने पर जयराम शर्मा तुरंत बैंक पहुंचे, जहां उन्हें बताया गया कि उनके बैंक खाते से एक फर्जी ईमेल आईडी जोड़ दी गई थी। इसी ईमेल आईडी के जरिए ठगों ने खाते तक पहुंच बनाकर यह धोखाधड़ी की। घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित ने साइबर क्राइम पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई। मामले की प्राथमिक जांच में धोखाधड़ी की पुष्टि होने के बाद साइबर थाना पलवल ने 30 दिसंबर को अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
साइबर थाना प्रभारी ने बताया कि तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही लोगों से अपील की गई है कि वे किसी भी अनजान कॉल पर बैंक से जुड़ी जानकारी, ओटीपी या व्यक्तिगत विवरण साझा न करें, ताकि इस तरह की साइबर ठगी से बचा जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग