परिवार पहचान पत्र की त्रुटियों को तत्काल दूर किया जाएगा : खोला
-आमजन को परिवार पहचान पत्र में शुद्धिकरण को लेकर कोई परेशानी न हो
-बादली हल्के में आयोजित हुए चार विशेष शिविर
-प्रदेश पीपीपी कोऑर्डिनेटर डॉ.सतीश खोला ने किया निरीक्षण
झज्जर, 16 अगस्त (हि.स.)। परिवार पहचान पत्र के प्रदेश कोऑर्डिनेटर डॉ. सतीश खोला ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल और हरियाणा भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ परिवार पहचान पत्र को लेकर आ रही परेशानियों को तत्काल दूर कर पात्र नागरिकों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। वे बुधवार को बादली हलके में आयोजित परिवार पहचान पत्र शुद्धिकरण के विशेष शिविरों का जायजा लेते हुए पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जनसेवा के लिए है और योजनाओं का लाभ पारदर्शी व्यवस्था के तहत घर द्वार तक पंहुचा रही है। इसी नेक सोच के साथ परिवार पहचान पत्र योजना लागू की गई है। हरियाणा परिवार पहचान पत्र प्राधिकरण के समन्वयक डॉ. सतीश खोला ने कहा कि विभागीय कर्मचारियों की कार्यशैली को दुरुस्त करने के लिए लगातार निरीक्षण किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल व प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के निर्देश पर बुधवार को बादली हल्के में चार पीपीपी शुद्धिकरण शिविर आयोजित किए गए । ये शिविर झज्जर जिले के गांव पाटोदा , ढाकला, सिलानी व बादली में लगे। शिविरों में काफी संख्या में ग्रामीणों ने अपने परिवार पहचान पत्र में आयु सत्यापन सहित अन्य अपडेटशन कार्य करवाया।
सतीश खोला व एडीसी कार्यालय की टीम ने समस्याएं जानी और मौके पर ही समाधान करवा कर सेंकड़ों परिवारों को सरकार की योजनाओं का लाभार्थी बनवाया । प्राधिकरण समन्वयक ने ब्लॉक स्तर पर कार्यरत कर्मचारियों को सभी शिकायतकर्ताओं का सही व पूरा विवरण दर्ज करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी के नाम, फोन नंबर, संबंधित शिकायत सभी रिकॉर्ड के साथ दर्ज होनी चाहिए और जायज शिकायतों के समाधान की समय सीमा भी कर्मचारी लोगों को बताएं।
हिन्दुस्थान समाचार/शील/संजीव