हिसार : जजपा नेता रविन्द्र सैनी की हत्या का षडयंत्र रचने के आरोप में दो महिलाओं सहित चार अन्य गिरफ्तार
अब तक पुलिस इस हत्याकांड में 12 आरोपियों को कर चुकी है गिरफ्तार
हिसार, 17 जुलाई (हि.स.)। जजपा नेता रविन्द्र सैनी के हत्यारोपियों को पकड़ने के लिए गठित एसआईटी टीम ने हत्या का षडयंत्र रचने के आरोप में दो महिलाओं सहित चार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान खरकड़ा निवासी मंदीप उर्फ बजरंगी, जींद जिले के गांव बिशनपुरा निवासी संदीप उर्फ सन्नी, हांसी की रेगर मोहल्ला निवासी तरुणा उर्फ तन्नु तथा सिसाय बोलान निवासी एवं हिसार के सेक्टर 9-11 निवासी ममता के रुप में हुई है।
एसआईटी अध्यक्ष डीएसपी धीरज कुमार ने बुधवार को बताया कि 10 जुलाई को हिसार चुंगी के समीप शाम को करीब छह बजे सैनी मोटर्स के मालिक व जजपा नेता रविन्द्र सैनी की चार व्यक्तियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
उन्होंने बताया कि पकड़े आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि रविन्द्र सैनी की हत्या करने का षडयंत्र जेल में विकास उर्फ विक्की नेहरा से मुलाकात के दौरान रचा गया था। उन्होंने बताया कि हत्या की वारदात को अंजाम देने का षडयंत्र रचने के आरोप में दो महिलाओं सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पकड़े गए इन आरोपितों अदालत में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस विकास उर्फ विक्की नेहरा सहित पांच आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर पांच दिन के पुलिस रिमांड पर ले चुकी है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA