सोनीपत: बाइक और स्कूटी चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

 




-24 मोटरसाइकिलें और

1 स्कूटी बरामद

सोनीपत, 21 जुलाई (हि.स.)। गोहाना

की काईम यूनिट पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल और स्कूटी चोरी करने के आरोप में चार लोगों

को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में विशाल निवासी झमोला जिला रोहतक, हेमंत

उर्फ भुंडा निवासी सैक्टर-17 बहादुरगढ़, सुमित निवासी आसन जिला रोहतक, और विकास निवासी

मोई हुड्डा जिला सोनीपत शामिल हैं।

सहायक उप निरीक्षक जगदीश ने बताया कि 20 जुलाई को गश्त के

दौरान उन्हें सूचना मिली कि विकास और सुमित ने मोई हुड्डा में चोरी की मोटरसाइकिलें

छिपा रखी हैं। पुलिस टीम ने तुरंत छापा मारा और दोनों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे

से बिना नंबर प्लेट वाली कई मोटरसाइकिलें और एक स्कूटी बरामद की गईं।

पूछताछ में विकास और सुमित ने स्वीकार किया कि उन्होंने ये

वाहन खरखौदा, रोहतक, बहादुरगढ़ व उत्तरप्रदेश की अलग अलग जगहों से चोरी की हैं। इसके

बाद, सहायक उप निरीक्षक अजय और उनकी टीम ने हेमंत और विशाल को भी गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपियों के पास से कुल 24 मोटरसाइकिलें और 1 स्कूटी बरामद हुई हैं। आरोपियों

को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / SANJEEV SHARMA