हिसार: केला व्यापारी का अपहरण कर फिरौती मांगने वाले चार इनामी बदमाश गिरफ्तार
हिसार, 12 फरवरी (हि.स.)। हांसी सीआईए वन टीम ने केला व्यापारी का अपहरण करके फिरौती मांगने के मामले में चार इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों पर रेंज के आईजी की ओर से पांच-पांच हजार रुपये का इनाम रखा हुआ था।
हांसी पुलिस जिला के प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपितों की पहचान दयाल सिंह कालोनी निवासी सचिन, रवि उर्फ कालिया, जयप्रकाश व डडल पार्क निवासी हरपाल के रुप में हुई है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने पिछले साल केला व्यापारी गौरव व अनिल कुमार का हिसार से वापस आते समय कैंची चौक से अपहरण कर लिया था और उन्हें जितेश भाटिया के खेत में बने कमरे में बंधक बनाकर मारपीट कर उनके परिजनों से 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। पुलिस ने पकड़े गए चारों आरोपितों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव