सोनीपत: मोबाइल और रुपये छीनने की घटना में चार आरोपी गिरफ्तार

 


सोनीपत, 22 अगस्त (हि.स.)। थाना बहालगढ़ की पुलिस टीम ने मोबाइल और रुपये छीनने की घटना

में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान प्रदीप, गुरमीत, नरेंद्र

सभी निवासी लाखन माजरा, रोहतक और विशाल निवासी बागपत, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई

है।

शिकायतकर्ता आशीष ने बताया कि

28 जून 2024 की रात 10 बजे के करीब, उसे कुछ लोगों ने रोका और उसके साथ मारपीट कर 15 हजार रुपये और

मोबाइल फोन छीन लिया। आरोपियों ने दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर भागने की कोशिश की।

इस घटना के आधार पर थाना बहालगढ़ में केस दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर उनसे

छीना हुआ मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है। चारों आरोपियों को न्यायालय में गुरुवार

को पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / SANJEEV SHARMA