सोनीपत: तरुण हत्याकांड में चार गिरफ्तार, चार दिन का पुलिस रिमांड

 


सोनीपत, 19 नवंबर (हि.स.)। सोनीपत में हुई तरुण की हत्या के मामले में माेहाना पुलिस ने रविवार को चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायालय से चार दिन पुलिस हिरासत रिमांड लिया गया है।

पिनाना निवासी नरेश ने थाना मोहाना में 13 नवम्बर को शिकायत दी थी कि कुछ दिन पहले उसके भतीजे तरुण के साथ अजय उर्फ छोटा पिनाना निवासी के साथ कहासुनी हो गई थी। 12 नवंबर को तरुण ने फोन से सूचना दी कि बोहला रोड़ से नीम वाले रास्ते पर अजय उर्फ छोटा व रजत ने घायल कर दिया है।

वह घायल तरुण को अस्पताल लेकर गया। उपचार के दाैरान भतीजे तरुण की मृत्यु हो गई। पुलिस केस दर्ज किया और कार्रवाई करते हुए जांच टीम में नियुक्त एसआई सुनील कुमार ने चार आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए है। आरोपी अजय, सन्नी, रजत वासी पिनाना व ऋषिपाल वासी भैंसवाल जिला सोनीपत के रहने वाले हैं। इनको अदालत से चार दिन के रिमांड पर लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र /