जींद जिले को मुख्यमंत्री ने दी 590 करोड़ रुपये की 39 परियोजनाओं की सौगात
जींद, 4 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोमवार को संत शिरोमणि सैन जी महाराज की जयंती के अवसर पर जींद जिले को लगभग 590 करोड़ रुपये की 39 परियोजनाओं की सौगात देते हुए उनका उद्घाटन व शिलान्यास किया। इनमें लगभग 51 करोड़ रुपये की आठ परियोजनाओं का उद्घाटन व 539 करोड़ रुपये की 31 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है।
इन परियोजनाओं से जींद जिलावासियों को काफी लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री ने लगभग 15 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित नगर परिषद कार्यालय भवन का उद्घाटन किया। इसी प्रकार, तीन करोड़ 53 लाख रुपये की लागत से जींद-हांसी सड़क के चौड़ाकरण व सुदृढ़ीकरण कार्य, दो करोड़ 52 लाख रुपये की लागत से जींद-भिवानी सड़क की विशेष मरम्मत, सात करोड़ 88 लाख रुपये की लागत से कालवा-कालावटी-भुटानी-हाट सड़क की विशेष मरम्मत, पांच करोड़ 79 लाख रुपये की लागत से कुरड़ वाया मलार, रोजला सड़क के चौड़ाकरण व सुदृढ़ीकरण, सात करोड़ 11 लाख रुपये की लागत से पिल्लूखेड़ा मंडी से भेरोखेड़ा-धड़ौली-भरताना-ललित खेड़ा सड़क का सुधार कार्य का भी उद्घाटन किया।
539 करोड़ रुपये की 31 परियोजनाओं का किया शिलान्यास
मुख्यमंत्री ने 388 करोड़ 27 लाख रुपये की लागत से जींद शहर के लिए पेयजल आपूर्ति परियोजना, 75 करोड़ 87 लाख रुपये की लागत से नरवाना कस्बे की विभिन्न कॉलोनियों में सीवरेज व्यवस्था को सुदुढ़ करने, तीन करोड़ 82 लाख रुपये की लगात से जींद-जुलानी जाजनवाला सड़क की विशेष मरम्मत, 3 करोड़ 85 लाख रुपये की लगात से जींद-सफीदों सड़क से जींद-रोहतक सड़क वाया जींद गोहाना सड़क क्रोसिंग दिल्ली-भटिंडा रेलवे लाइन सड़क की विशेष मरम् मत, पांच करोड़ 98 लाख रुपये की लागत से कण्डेला पुल से दिल्ली-भटिंडा रेलवे लाइन पुल तक नहर के दोनों तरफ सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने एक करोड़ 21 लाख रुपये की लागत से बनने वाली प्राइमरी स्कूल से जुलानी माइनर तक सड़क का निर्माण, एक करोड़ 12 लाख रुपये की लगात से मेन जुलानी सड़क से नरवाना सड़क तक सड़क का निर्माण, 46 लाख रुपये की लागत से पांडु द्वार का निर्माण, 81 लाख रुपये की लागत से जयंती देवी द्वार का निर्माण, नौ करोड़ 34 लाख रुपये की लागत से एकलव्य स्टेडियम में सिंथैटिक ट्रैक का निर्माण, 40 लाख रुपये की लागत से भिवानी रोड पर पार्क के निर्माण कार्य की भी आधारशिला रखी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव