पीएम रेवाड़ी एम्स के साथ गुरुग्राम में मेट्रो विस्तार की भी रखेंगे आधारशिला
-16 फरवरी को रेवाड़ी जिला में पीएम मोदी एम्स की रखेंगे आधारशिला
-इसी रैली से पुराने गुरुग्राम शहर तक मेट्रो विस्तार भी रखेेंग नींव
गुरुग्राम, 12 फरवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 फरवरी को रेवाड़ी में एम्स की आधारशिला रैली में ओल्ड गुरुग्राम सिटी में मेट्रो विस्तार परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का जिला स्तर व ब्लॉक स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में लाइव प्रसारण होगा। यह जानकारी सोमवार को डीसी निशांत कुमार यादव ने अपने कार्यालय में पत्रकार वार्ता में दी।
डीसी निशांत कुमार यादव ने कहा कि मिलेनियम सिटी में पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए धरातल पर निरन्तर नई परियोजनाओं को क्रियान्वित किया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार 16 फरवरी को गुरुग्राम ओल्ड सिटी में मेट्रो की वर्षो पुरानी मांग को मूर्त रूप मिलने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उक्त तिथि को रेवाड़ी के भालखी माजरा में बनने जा रहे एम्स की आधारशिला रखने के साथ ही गुरुग्राम शहर में मंजूर मेट्रो के नए रूट (मिलेनियम सिटी सेंटर से साइबर सिटी) की भी आधारशिला रखेंगे। डीसी निशांत कुमार यादव ने यह जानकारी सोमवार को लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान दी।
इससे पहले जिला स्तर पर 16 फरवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मुख्य प्रधान सचिव आरएस खुल्लर ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से डीसी निशांत कुमार यादव व अन्य अधिकारियों के साथ जिला स्तर पर की जा रही तैयारियों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
डीसी निशांत कुमार यादव ने बताया कि अगले चार वर्षों में 5452.72 करोड़ रुपए की लागत से 28.50 किमी लंबाई वाले इस लिंक पर 27 स्टेशन बनेंगे। उन्होंने कहा कि ओल्ड गुरुग्राम के लोगों का मेट्रो से जुड़ाव सार्वजनिक यातायात में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने बताया कि 28.5 किलोमीटर लंबे मिलेनियम सिटी सेंटर से साइबर पार्क 148 तक के मेट्रो रूट पर सेक्टर-45, सुभाष चौक, हीरो-होंडा चौक, सेक्टर-37, सेक्टर-10, बसई, सेक्टर 4, रेजांगला चौक, पालम विहार, सेक्टर-23 आदि स्टेशनों सहित करीब 2 दर्जन स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा। बसई के नजदीक बनने वाले मेट्रो डिपो के पास ही सेक्टर-101 के आसपास एक स्टेशन तैयार कर द्वारका एक्सप्रेसवे को भी इस मेट्रो रूट से जोड़ा जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव