हिसार : पूर्व सरपंच पर अज्ञात लोगों ने किया हमला, घायल

 




उपचार के लिए घायल को करवाया नागरिक अस्पताल में भर्ती

हिसार, 14 अक्टूबर (हि.स.)। नजदीकी गांव ढंढूर के पास जुगलान

के पूर्व सरपंच सुंदर सिं​ह पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। हमले में सुदंर सिंह

गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि ढंडूर पुल के पास कार में सवार जुगलान

के पूर्व सरपंच पर 20 से 25 लोगों ने हमला किया।

घायल सुंदर सिंह को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया

है। घटना की सूचना मिलने पर डायल 112 की टीम पहुंची और संबंधित थाना पुलिस को सूचना

दी। बताया जा रहा है कि जुगलान निवासी पूर्व सरपंच सुंदर सिंह अपने साथी कुलदीप और

बीड़ बबरान निवासी जागीर के साथ रविवार देर रात कार में हिसार के निजी अस्पताल में आ रहे थे। इस दौरान

ढंढूर पुल के पास दो गाड़ियों में सवार होकर 20 से 25 लोग आए जिन्होंने पूर्व सरपंच

की कार के आगे अपनी गाड़ी लगा दी और कार में सवार पूर्व सरपंच व उनके दो साथियों पर

लाठी डंडों से हमला कर दिया। इस दौरान हमलावरों ने कार के शीशे भी तोड़ दिए। इस दौरान

जुगलान निवासी कुलदीप बचाव के लिए कर से निकलकर भागने लगा और हमलावरों ने उसको भी चोट

मारी जिससे वह सड़क किनारे नाले में जा गिरा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर