फतेहाबाद: रायशुमारी में 74 प्रतिशत लोगों ने मुझ पर छोड़ा फैसला: देवेंद्र बबली
17 प्रतिशत समर्थक बोले : कांग्रेस में जाओ, 9 प्रतिशत ने बीजेपी व 0.05 प्रतिशत लोगों का मानना जेजेपी में रहो
फतेहाबाद, 18 मई (हि.स.)। जेजेपी से बगावत का झंडा उठाने वाले पूर्व मंत्री पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली रविवार को अपने पत्ते खोलेंगे कि वे लोकसभा चुनाव में किस पार्टी को अपना समर्थन देंगे। आगे वे जेजेपी में ही रहेंगे या फिर भाजपा और कांग्रेस में से किसी एक का दामन थामेंगे। इसको लेकर हफ्तेभर में अपने समर्थकों से की रायशुमारी में उन्हें समर्थकों द्वारा वोट दिया गया है। बताया गया है कि आगे उन्हें क्या निर्णय लेना है। यह बात उन्हाेंने शनिवार को यहां पत्रकार वार्ता में कही।
देवेंद्र बबली ने बताया कि 3 हजार से ज्यादा लोगों ने अपनी राय दी है। इजनमें 74 प्रतिशत लोगों ने फैसला उन पर छोड़ दिया है कि जो निर्णय वे लेंगे, लोग उनके साथ रहेंगे। 9 प्रतिशत लोगों ने भाजपा में जाने का निर्णय लेने की राय दी है। 17 प्रतिशत लोग चाहते हैं कि बबली कांग्रेस में जाएं, जबकि 0.05 प्रतिशत लोगों का मानना है कि वे जहां हैं, वहां रहें, यानि कि जेजेपी में।
बबली ने बताया कि अब वे अपनी कोर कमेटी के साथ 74 प्रतिशत लोगों की राय अनुसार अपना निर्णय बनाएंगे और आगे का फैसला लेंगे कि लोकसभा में किस पार्टी को समर्थन देना है और फिर आगे की राजनीति किस दल में करनी है या फिर अपने ही संगठन को आगे और कैसे बढ़ाना है। उन्होंने बताया कि रविवार को टोहाना में इसको लेकर वे घोषणा कर देंगे कि उनकी आगामी रणनीति क्या रहने वाली है। उन्होंने कहा कि जो भी फैसला होगा, वो टोहाना के हक में होगा। उन्होंने सरकार और संगठन में रहते हुए हमेशा अपनी जनता की आवाज उठाई और आगे भी उठाते रहेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव