नूंह में घर से वाशिंग मशीन चोरी करके भागा आरोपी काबू

 

नूंह, 12 जनवरी (हि.स.)। नूंह जिले के चीला गांव में एक मकान से वाशिंग मशीन चोरी करने के मामलें में पुलिस ने आरोपी युवक को चोरी की गई वाशिंग मशीन सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी मशीन को बेचने की नीयत से पचगांव कब्रिस्तान के पास लाया था, जहां से शिकायतकर्ता व उसके परिजनों ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।जानकारी के अनुसार पीड़ित जाहिद निवासी गांव चीला थाना सदर तावडू ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गत दिवस अज्ञात चोर उसके घर के गेट का ताला तोड़कर कपड़े धोने की मशीन चोरी कर ले गया था। उस समय पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई और परिवार द्वारा अपने स्तर पर चोर की तलाश की जा रही थी। इस दौरान पता चला कि उक्त वाशिंग मशीन को सकील उर्फ जला पुत्र अब्दुल वहीद निवासी गांव चीला चोरी कर ले गया है। जो 10 जनवरी की शाम को सूचना मिली कि आरोपी पचगांव गांव के कब्रिस्तान के पास वाशिंग मशीन बेचने के लिए आया है। सूचना पाकर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को काबू कर लिया। पुलिस ने सोमवार को आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मोहानिया