कैथल में दूसरे दिन भी हुई स्कूल बसों की जांच, मिली खामियां

 


कैथल, 13 अप्रैल (हि.स. )। महेंद्रगढ़ में निजी स्कूल बस पलटने से 6 मासूम बच्चों की मौत के बाद आरटीए विभाग के अधिकारी लगातार स्कूल बसों की चेकिंग कर रहे हैं। शनिवार को भी आरटीए के अधिकारी स्कूल दर स्कूल पहुंचे और बच्चों को लाने ले जाने वाली बसों की चेकिंग की। खामियां मिलने पर 13 बसों के 500 रुपए से लेकर 26 हजार रुपए तक के चालान किए गए।

आरटीए के असिस्टेंट सेक्रेटरी शीशपाल शर्मा शनिवार को पुलिस बल के साथ शहर के अलग-अलग प्राइवेट स्कूलों में बसों की जांच करने के लिए पहुंचे। कुछ बसों को छुट्टी के दिन भी सड़क पर चलते हुए रोक लिया गया और उनका चालान किया गया। आरटीए के असिस्टेंट सेक्रेटरी शीशपाल शर्मा ने बताया कि स्कूल संचालकों को बसों को सुधारने का समय दिया गया है। अगर फिर भी बसों को सुधारा नहीं जाता तो उन्हें इंपाउंड कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सोमवार को भी स्कूल बसों की जांच का अभियान जारी रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/सुमन