फतेहाबाद : मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम को लेकर जिला से नौ बसों को झंडी दिखाकर किया रवाना

 


फतेहाबाद, 25 अक्टूबर (हि.स.)। राज्य स्तरीय मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम को लेकर रोहतक की नई अनाज मंडी, सेक्टर 21 में आयोजित होने वाले समारोह के लिए जिले से नौ बसों को संबंधित खंडों पर प्रात: झंडी दिखाकर रवाना किया गया। राज्य स्तरीय कार्यक्रम के मुख्यातिथि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल होंगे।

उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने बताया कि पंचायत विभाग से सात बसें व नगर निकाय विभाग से दो बसें इस कार्यक्रम में भेजी गई हैं। जिले में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय चोपड़ा को नोडल अधिकारी बनाया गया है जबकि नगर निकाय विभाग से जिला नगरायुक्त संजय बिश्रोई की देखरेख में सात बसें पंचायत विभाग व दो बसें नगर निकाय विभाग से सैकड़ों कलश यात्री रोहतक पहुंची हैं। उन्होंने बताया कि रोहतक पहुंचे कलश यात्रियों में से 29 अक्टूबर को कलश यात्री दिल्ली रवाना होंगे और एक नवंबर को उनकी वापसी होगी। भारत सरकार के सांस्कृतिक मंत्रालय के दिशा निर्देशानुसार अमृश कलश यात्रा दिल्ली यात्रा के लिए एक ब्लॉक से एक प्रतिनिधि यात्रा में शामिल होगा। इसी प्रकार से नगर निकाय विभाग से भी एक प्रतिनिधि शामिल होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/सुनील