सोनीपत: फिट इंडिया मूवमेंट से स्वस्थ व समृद्ध भारत बनेगा: कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश सिंह

 




-डीसीआरयूएसटी में मनाया जाएगा फिट इंडिया मूवमेंट सप्ताह

सोनीपत, 29 नवंबर (हि.स.)। दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय,मुरथल के कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश सिंह ने कहा कि फिट इंडिया मूवमेंट के माध्यम से हम स्वस्थ व समृद्ध राष्ट्र का निर्माण करेंगे। पहला सुख निरोगी काया, स्वस्थ काया सबसे बड़ा धन है। अपने स्वास्थ्य के लिए व्यायाम करें आपको लाभ मिलेगा।

कुलपति ने कहा कि फिट इंडिया मूवमेंट का प्रारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस पर व राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर की थी। फिट इंडिया मूवमेंट का उद्देश्य अपनी प्रतिदिन की जीवन शैली में परिवर्तन लाना है। डीसीआरयूएसटी, मुरथल में बुधवार को फिट इंडिया मूवमेंट सप्ताह आरंभ किया है। फिट इंडिया मूवमेंट के तहत विश्वविद्यालय में योगासन व भारतीय खेलों का आयोजन विश्वविद्यालय के खेल विभाग की तरफ से किया जा रहा है।

कुलपति प्रो. सिंह ने कहा कि फिट इंडिया मूवमेंट राष्ट्र को आरोग्य के पथ पर ले जाने का आंदोलन है। इसमें देश को तभी कामयाबी मिल सकती है, जब फिट इंडिया मूवमेंट को एक जन आंदोलन बनाया जाए। फिट इंडिया को जन आंदोलन बनाने में एनसीसी कैडेट, एनएसएस वालंटियर व विद्यार्थी अपने घर व आस पास के क्षेत्र के लोगों को जागरूक करके अहम रोल अदा कर सकते हैं। फिटनेस को हमें अपने दैनिक दिनचर्या का भाग बनाकर हम फिट इंडिया मूवमेंट को स्वस्थ राष्ट्र बनाने में कदम बढा सकते हैं।

विश्वविद्यालय के खेल निदेशक डा. बिरेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि विभाग द्वारा फिट इंडिया मूवमेंट के तहत एक सप्ताह तक मनाया जाएगा। फिट इंडिया मूवमेंट में मिनी मैराथन, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, योगासन, टेनिस, वॉलीबॉल व कबड्डी प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की जा रही हैं। इनमें विश्वविद्यालय में रहने वाले भाग ले सकते हैं। छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. सुखदीप सिंह,प्रो.अनिता सिंग्रोहा, प्रो.अमिता मलिक, प्रो. सुमन सांगवान,डा. प्रदीप सिंह, डा.विकास नेहरा, डा. पूनम श्योराण, अधीक्षक महेंद्र सैनी व रोहतास दहिया आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव