हिसार: दिव्यांग केंद्र में फ्री नेत्र ऑपरेशन शिविर का प्रथम चरण हुआ शुरू
माता हरबंस कौर की स्मृति में फ्री नेत्र ऑपरेशन शिविर आयोजित
हिसार, 2 जून (हि.स.)। स्वर्गीय माता हरबंस कौर की पांचवीं पुण्यतिथि पर उनकी स्मृति में चौ. फकीरचंद फतेहचंद मानव कल्याण समिति ट्रस्ट की ओर से रविवार को दिव्यांग पुनर्वास एवं स्वास्थ्य केंद्र में विशाल निशुल्क मोतियाबिंद नेत्र ऑपरेशन शिविर का प्रथम चरण आयोजित किया गया।
इस शिविर में दिव्यांग केंद्र के प्रशिक्षित व अनुभवी चिकित्सकों ने 21 जरूरतमंद लोगों की आंखों के सफल ऑपरेशन करके उन्हें नेत्र ज्योति प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस शिविर का संयोजन प्रसिद्ध समाजसेवी अनिल महता ने किया। शिविर के दौरान समाजसेवी अनिल महता, रामबाबू अग्रवाल, एडवोकेट राजेश जैन, रामनिवास अग्रवाल सीए व ईश्वर गोयल बड़ोपलिया सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
चौ. फकीरचंद फतेहचंद मानव कल्याण समिति ट्रस्ट के तत्वावधान में समाजसेवी अनिल महता हर सप्ताह फ्री नेत्र ऑपरेशन शिविर का आयोजन करेंगे। इन शिविरों में निशुल्क नेत्र ऑपरेशन के लिए दिव्यांग केंद्र में किसी भी कार्यदिवस में फ्री पंजीकरण करवाया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि अनिल महता पिछले कई वर्षों से अपनी माता स्वर्गीय हरबंस कौर की स्मृति में 100 से अधिक जरूरतमंद लोगों की आंखों के नेत्र ऑपरेशन में विशेष योगदान दे रहे हैं। इसी कड़ी में दिव्यांग केंद्र में नेत्र ऑपरेशन का प्रथम चरण संपन्न किया गया।
दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के अध्यक्ष सुरेंद्र कुच्छल, सचिव एडवोकेट राजेश जैन व प्रोजेक्ट हेड रामनिवास अग्रवाल ने बताया कि स्वर्गीय माता हरबंस कौर जी एवं उनके पति स्वर्गीय फतेहचंद जी ने सेवा की मिसाल कायम की। उन्हीं के दिखाए मार्ग पर चलते हुए उनके पुत्र अनिल महता समाजहित के कार्यों में निरंतर जुटे हुए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव