हिसार: बदमाशों ने घर के बाहर की फायरिंग, दी हत्या की धमकी
घटना हुई सीसीटीवी में कैद, जांच में जुटी पुलिस
हिसार, 1 नवम्बर (हि.स.)। सदर क्षेत्र के गांव डोभी में घर के बाहर फायरिंग करने व जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। फायरिंग की वारदात घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस नेे फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। फुटेज के अनुसार कार में आए दो बदमाशों ने महिला और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी।
डोभी गांव निवासी राजबाला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बुधवार शाम को उसकी सास प्रमेश्वरी देवी और वह घरेलू कार्य कर रही थी। उसी समय सफेद रंग की कार घर के सामने आई। उस गाड़ी में दो-तीन लड़के उतर कर आए। उनमें गांव खारिया निवासी आशीष उर्फ लालू और भैणी बादशाहपुर निवासी सागर थे। उन्होंने घर का गेट खटखटाकर गालियां दी। वे कह रहे थे कि वतनदीप बाहर निकल आज तेरी हत्या कर देंगे। इसके बाद दोनों ने घर के बाहर फायरिंग की। राजबाला ने बताया कि गोलियां चलते ही उसने दीवार के साथ छुपते हुए गेट बंद कर लिया। आरोपितों ने गेट पर चार फायर किए। इसके बाद आशीष, सागर और तीन अन्य युवक गाड़ी में सवार होकर आदमपुर रोड की तरफ चले गए। महिला ने कहा कि उसे आशीष और उसके साथियों से जान का खतरा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, अभी तक आरोपितों का पता नहीं चल पाया है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव