फरीदाबाद में दो मकानों पर फायरिंग कर मांगी एक करोड़ की फिरौती
दहशत में परिवार, सीसीटीवी में दिखे कई बदमाश
फरीदाबाद, 27 अप्रैल (हि.स.)। फरीदाबाद शहर में अपराधियों के हौसले बुलंदहैं। शनिवार रात शहर के दो अलग-अलग इलाकों में बदमाशों ने घरों के बाहर फायरिंग कर दहशत फैला दी। एक मामले में परिवार से एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगने के बाद गोली चलाई गई, जबकि दूसरे मामले में बिना किसी स्पष्ट कारण के घर पर आकर गाली-गलौज और हवाई फायरिंग की गई। पुलिस वारदातों को लेकर छानबीन कर रही है। फरीदाबाद में न्यू जनता कॉलोनी निवासी पवन कुमार अरोड़ा ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ 35 वर्षों से इस इलाके में रह रहे हैं। बीते दिन वह हरिद्वार गए हुए थे। रात लगभग 10 बजे फरीदाबाद लौटते समय उनके फोन पर एक अनजान व्हाट्सएप कॉल आया। कॉल विदेशी नंबर +44 से था, जिसमें कॉलर ने खुद को अंकित गुर्जर, निवासी गाजीपुर डबुआ बताया और उससे एक करोड़ रुपए की फिरौती की मांग की। उसने बताया कि रुपए देने से इनकार करने पर कॉलर ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। पवन कुमार ने अपने बेटे यश अरोड़ा को थाने में शिकायत दर्ज कराने भेजा। यश जब रात करीब 11 बजे पुलिस शिकायत दर्ज करवाकर घर लौटा, तभी देर रात दो अज्ञात युवक उनके घर के बाहर पहुंचे। युवकों ने दरवाजा खटखटाया और गाली-गलौज शुरू कर दी। दरवाजा नहीं खोले जाने पर दोनों ने हथियार निकालकर घर पर दो राउंड फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गए। फायरिंग की आवाज सुनकर परिवार के सदस्य घबरा गए और तुरंत पुलिस को सूचित किया। सुबह करीब 3 बजे जब पवन कुमार हरिद्वार से फरीदाबाद पहुंचे, तो पुलिस पहले से ही मौके पर मौजूद थी। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में दोनों हमलावर घर के बाहर गोली चलाते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं। दूसरी घटना फरीदाबाद के तिगांव थाना क्षेत्र के गांव जसाना में हुई। गांव निवासी बेगराज ने बताया कि रात के समय कुछ अज्ञात युवक उनके घर के बाहर आए और गालियां देते हुए दरवाजा खटखटाने लगे। जब दरवाजा नहीं खोला गया, तो उन्होंने हवाई फायरिंग कर दी। बेगराज का कहना है कि उनका किसी से कोई व्यक्तिगत विवाद नहीं है और न ही उन्हें फायरिंग करने वालों की पहचान हो पाई। डर के मारे परिवार का कोई सदस्य बाहर नहीं निकला। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घटनास्थल से दो खाली कारतूस के खोल बरामद किए। पुलिस ने खोलों को जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेज दिया है। फरीदाबाद पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि दोनों मामलों में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर लिए गए हैं। न्यू जनता कॉलोनी की घटना में फिरौती मांगने और जान से मारने की धमकी की भी जांच की जा रही है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर