सोनीपत: गोहाना में मातूराम की दुकान पर फायरिंग में तीन और आरोपी गिरफ्तार

 


-गोहाना में प्रसिद्ध हलवाई मातु राम के पोते की दुकान पर फायरिंग रंगदारी के लिए की गई

-एसआईटी टीम को मिली बड़ी कामयाबी

-दुकान फायरिंग मामले में तीन और आरोपी गिरफ्तार

सोनीपत, 3 फरवरी (हि.स.)। गोहाना में पुरानी अनाज मंडी स्थित मातूराम हलवाई दुकान पर फायरिंग मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। थाना शहर गोहाना पुलिस द्वारा तीन और आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। गिरफ्तार आरोपी दीपक स्वामी, रामदिनेश उर्फ़ दिनेश सिकंदरपुर माजरा जिला सोनीपत तथा दीपिन सांघी जिला रोहतक के रहने वाले हैं। पुलिस अन्य आरोपियों की भी तलाश में जुटी हुई है। पुलिस कमिश्नर सतीश बालन ने मीडिया से यह जानकारी सांझा की।

फायरिंग मामले में गोहाना में एक दिन का बंद रखा गया था। जिसके चलते व्यापारी वर्ग ने कहा था कि 6 दिन के अंदर पुलिस ने अगर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की तो पूरे प्रदेश भर के व्यापारी सड़कों पर उतरेंगे और प्रदेश भर में बाजार पूरी तरह से बंद किए जाएंगे। इसी को लेकर पुलिस ने एसआईटी की टीम गठित की थी। अब पूरे मामले को लेकर पुलिस ने तीन और आरोपियों की गिरफ्तारी की है। तीनों आरोपी बाइक पर सवार होकर गोहाना में खरखौदा रोड पर मौजूद थे। पुलिस ने जहां तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है तो वहीं दूसरी तरफ आरोपियों से वारदात में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल को भी बरामद की गई है। प्राथमिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने रोहित छपार व अन्य आरोपियों से मिलकर इस घटना के लिए पहले रेकी की थी। फिर घटना से एक दिन पहले रोहित छपार के साथ मिलकर इस घटना की योजना तैयार की थी और योजनानुसार घटना को अंजाम दे दिया गया था। आरोपियों से गहनता से पूछताछ जारी है।

पुलिस कमिश्नर बालन ने बताया कि देर रात जहां खरखौदा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ की वारदात हुई है। उन तीनों के साथ भी रोहित का जुड़ाव रहा है। गौरतलब है कि पहले भी इसमें एक नाबालिग सहित दो अन्य आरोपी भी गिरफ्तार किया जा चुके हैं। अभी तक के कुल 6 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव