रोहतक : प्रसिद्ध हलवाई सीताराम की दुकान पर फायरिंग, मांगे एक करोड़

 


रोहतक, 7 फरवरी (हि.स.)। गोहाना के मातूराम हलवाई की दुकान पर फायरिंग के बाद अब बदमाशों ने सांपला के प्रसिद्ध हलवाई सीताराम की दुकान पर फायरिंग कर एक करोड़ रुपये मांगे हैं। दुकान पर फायरिंग से हलवाई और उसके परिजनों में दहशत है। व्यापारियों ने घटना की निंदा करते हुए इस बारे में जल्द ही बैठक बुलाने को कहा है।

पुलिस के अनुसार बुधवार सुबह करीब छह बजे सीताराम हलवाई की दुकान खोलने की तैयारी हो रही थी, उसी समय एक काले रंग की स्कार्पियो से कुछ कुछ बदमाश आए और दुकान पर दो राउंड फायरिंग कर दी। बदमाश दुकान पर एक चिट्ठी भी फेंक गए। चिट्ठी में अमन भैंसवाल भाउ गैंग लिखा हुआ है। बदमाशों ने अपनी चिट्ठी में एक करोड़ की रंगदारी मांगी गई है।

दुकान पर फायरिंग के बाद वहां पर हड़कंप मच गया और दुकान मालिक कंवारभान व उनके बेटे ने सांपला पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जांच पड़ताल की और घटनास्थल से गोलियों के दो खोल भी बरामद किए। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। बदमाशों ने करीब एक मिनट तक गाड़ी को खड़ा रखा। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में ले ली है और जांच पड़ताल कर रही है। फायरिंग की सूचना पर सांपला पुलिस के साथ-साथ अपराध जांच शाखा की तीन टीमें सांपला पहुंची और जांच पड़ताल की।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल/सुमन/सुनील