टोहाना के बी-13 रेस्टोरेंट संचालक से बॉक्सर गैंग के नाम पर मांगे 50 लाख

 




जनवरी 2023 में भी बदमाशों ने इसी रेस्टोरेंट पर फायरिंग कर मांगी थी फिरौती

फतेहाबाद, 18 दिसम्बर (हि.स.)। जिले के शहर टोहाना में रेलवे रोड पर स्थित इटालियन मास्टर बी-13 रेस्टोरेंट के बाहर 11 महीने बाद एक बार एक बार फिर गुण्डा तत्वों द्वारा फायरिंग करने का मामला सामने आया है। रेस्टोरेंट मालिक के अनुसार सोमवार को उन्हें बॉक्सर गैंग के नाम से पहले फोन कर 50 लाख की फिरौती मांगी गई। फिरौती न देने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई। इसके कुछ देर बाद ही मोटरसाइकिल पर आए तीन युवकों ने रेस्टोरेंट के बाहर से फायरिंग कर दी।

गोली चलने की आवाज सुनकर क्षेत्र में हडकंप मच गया। इस बारे सूचना मिलते ही टोहाना पुलिस टीम डीएसपी के नेतृत्व में मौके पर पहुंच और जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने भी मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया और रेस्टोरेंट मालिक से जानकारी दी। इस घटना के बाद से टोहाना के व्यापारियों में भारी रोष है। व्यापारियों का कहना है कि अगर पुलिस समय रहते इन गुण्डा तत्वों पर कार्रवाई करती तो दोबारा यह स्थिति न आती। व्यापारियों ने जल्द ही सुरक्षा को लेकर बैठक कर ठोस फैसला लेने की बात कही है। टोहाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

टोहाना पुलिस को दी शिकायत में रेलवे रोड स्थित बी 13 रेस्टोरेंट के संचालक जगदीप सिंह ने बताया कि रविवार देर शाम करीब सवा 7 बजे उसके पास फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि वह बॉक्सर गैंग से लखू बोल रहा है। कुछ माह पहले उन्होंने वारदात की थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की, हमने 50 लाख मांगे थे, उसका क्या हुआ। अगर 50 लाख नहीं दोगे तो अकेले-अकेले आदमी की फील्डिंग सेट है, सबका टाइम नोट है, कोई नहीं बचेगा, हमें कोई फर्क नहीं पड़ता। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच और जांच शुरू कर दी है। इस मामले में पुलिस ने जगदीप सिंह की शिकायत पर भादस की धारा 285, 34, 387, 506 व आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी का कहना है कि जनवरी में इस रेस्टोरेंट पर हुई फायरिंग मामले में पुलिस 12 लोगों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया था। अब हुई घटना में भी कुछ लीड मिली है, जिसको लेकर पुलिस की कई टीमें आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव