सोनीपत: गोहाना में बंद कमरे में लगी आग

 


सोनीपत, 24 नवंबर (हि.स.)। शहर गोहाना के उत्तम नगर स्थित एक्सचेंज वाली गली में बंद कमरे में शुक्रवार को आग लग गई। सुबह लगभग आठ बजे पड़ोसियों ने घर से धुंआ निकलता दिखाई दिया तो दमकल विभाग की टीम को जानकारी दी गई। आग पर काबू पा लिया गया है। जब आग लगी तो महिला अपनी पुत्रवधू के साथ घर पर थे। विधायक जगबीर मलिक भी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे हालात का जायजा लिया।

दमकल विभाग के कर्मचारी रमेश ने बताया कि सुबह करीब सवा आठ बजे उन्हें सूचना मिली थी कि उत्तम नगर में गीता के मकान में पहली मंजिल पर बने कमरे में आग लगी हुई है। सूचना के बाद विभाग की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया। आग लगने से कमरे में रखा सामान जलकर राख हो गया। पड़ोसियों ने बताया कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। पीड़ित गीता ने बताया कि उनको आग लगने की सूचना उनके पड़ोसियों ने दी है। कमरे में रखा फर्नीचर आग में जल गया। कमरे की छत पर सीमेंट की टाइल थी जिससे उनका नुकसान हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव