सोनीपत में शरारती तत्वों ने दुकान को लगाई आग

 


सोनीपत, 25 अप्रैल (हि.स.)। सोनीपत के मोहाना गांव में एक पंचर की दुकान को बदमाशों ने

आग के हवाले कर दिया, जिससे दुकानदार को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। यह घटना गुरुवार

रात के समय हुई, जब दुकान बंद थी। पीड़ित दिलबाग सिंह पिछले 10 वर्षों

से इस स्थान पर पंचर की दुकान चला रहे थे।

दिलबाग सिंह ने बताया कि उनकी दुकान लोहे के खोखे में थी,

जिसे उन्होंने अपनी मेहनत की कमाई से बनवाया था। देर रात किसी व्यक्ति ने दुकान में

आग लगा दी। आग की लपटें इतनी तेज थी कि स्थानीय लोगों ने बुझाने की भरपूर कोशिश की,

लेकिन सारा सामान जलकर राख हो गया। जली हुई सामग्री में दो जैक, एक ग्रीस गन, आठ नए

मोटरसाइकिल टायर, चार पुराने टायर, बीस नई ट्यूब और एक इंजन कंप्रेसर शामिल हैं। इस

घटना से दिलबाग सिंह को हजारों रुपये का नुकसान हुआ है।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण

किया। मोहाना थाने में दिलबाग की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। एसआई रमेश कुमार

ने बताया कि आगजनी के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी

कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।

एसएचओ मोहाना ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा

किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना