फतेहाबाद: पुराने टायरों को जलाकर तेल और पाउडर व तार निकालने वाले कारखाने में लगी आग

 




फतेहाबाद, 12 जून (हि.स.)। जिले के हिसार रोड पर गांव बैजलपुर के नजदीक पुराने टायरों को जलाकर तेल और पाउडर व तार निकालने वाले एक कारखाने में बुधवार की अलसुबह अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई। आग ने फैक्टरी के पूरे एरिया को चपेट में ले लिया। आगजनी की सूचना पर फतेहाबाद, टोहाना, रतिया,भूना,उकलाना व धारसूल से पहुंची दमकल विभाग 10 से ज्यादा गाडिय़ों के फायर कर्मियों ने करीब नौ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आगजनी की घटना से फैक्ट्री में लगभग 60 लाख से अधिक का सामान जलकर खाक हो गया।

हिसार रोड पर स्थित बैजलपुर गांव के निकट बाबा राणाधीर केमिकल फैक्टरी है। इसमें पुराने टायरों को जलाकर तेल, पाउडर और तार निकालने का काम होता है। फैक्टरी में बुधवार की अलसुबह कर्मचारी काम पर लगे थे। सुबह करीब दो बजे बॉयलर के पास से आग की लपटें निकलते देख कर्मचारियों ने उसे बुझाने का प्रयास किया लेकिन वह थमने की बजाय और फैल गई। आग ने फैक्टरी परिसर में रखे पुराने टायरों और तेल को चपेट में ले लिया। आग भडक़ती देख कर्मचारियों ने फैक्टरी से बाहर भागकर अपनी जान बचाई और फैक्ट्री के मालिक को घटनाक्रम से अवगत करवाया। सूचना मिलते ही फैक्ट्री के मालिक मुकेश कुमार मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने के लिए फतेहाबाद व हिसार जिला के दमकल विभाग से मदद मांगी। सूचना पर सर्वप्रथम भूना व फतेहाबाद व टोहाना के दमकल की पांच गाडिय़ां पहुंची। चूंकि फैक्टरी खुले एरिया में है और पूरे परिसर में टायर और तेल रखे होने की वजह से आग पूरे परिसर तक फैल गई, इसलिए उकलाना व रतिया तथा धारसूल के दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर काबू पाने के प्रयास शुरू किए। आगजनी से उन्हें 50 से 60 लाख का नुकसान हो गया। फैक्ट्री में तेल के अतिरिक्त मशीनें एवं टायर जल कर राख हो गए।

इस संबंध में थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि बुधवार की सुबह-सुबह बैजलपुर गांव के पास पुराने टायरों का तेल व पाउडर निकालने वाली फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कंट्रोल रूम को सूचित किया। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन बड़ी जनहानि होने से बच गई।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव