यमुनानगर : हार्डवेयर की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान
- 10 से अधिक फायर ब्रिगेड की गाडियां आग को काबू करने में लगीं
यमुनानगर, 19 नवंबर (हि.स.)। जगाधरी शहर में स्थित मटका चौक के नजदीक गुप्ता ऑयल स्टोर में रविवार सुबह से आग लगने से हार्डवेयर व मिल स्टोर का लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। इस अग्निकांड में कोई हतातह नहीं हुआ है। खबर लिखने तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर आग पर काबू में लगी थीं। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
गुप्ता ऑयल स्टोर के मालिक पवन गुप्ता ने बताया कि रविवार सुबह 9 बजे के करीब आग लगने की सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि पहली मंजिल की तीन दुकानों में लाखों रुपये का मिल और हार्डवेयर के बेरिंग, रबर पार्ट का स्टॉक था जो जलकर खाक हो गया। गनीमत यह रही कि नीचे ग्राउंड फ्लोर पर ग्रीस और मिल हार्डवेयर का सामान रखा था वहां तक आग नहीं पहुंची नही तो हादसा और बड़ा हो सकता था। उन्होंने बताया कि दोपहर तक 10 से अधिक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में लगी थीं। आग लगने का कारण नजदीक नजदीक लगे बिजली के पोल पर से जा रही तारों के कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।
गौरतलब है कि यमुनानगर में 24 घंटे के अंदर आग की दो बड़ी घटना हुई हैं। शनिवार रात को भी गांव पिपली माजरा के पास दो ट्रकों की आमने-सामने हुई भिड़ंत के बाद आग लगने से दोनों ट्रकों के चालकों की जिंदा जलने से मौत हो गई थी।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/सुनील