गोहाना में बिजली के तारों से ट्रैक्टर ट्राॅली पर लदी पराली में लगी आग, एक झुलसा
सोनीपत, 29 अप्रैल (हि.स.)। सोनीपत के गोहाना में रविवार की रात को पराली से भरी एक ट्रैक्टर-ट्राॅली में बिजली के तारों से आग लग गई। फायर ब्रिगेड कर्मियाें ने आग पर काबू पाया। इस हादसे में एक युवक आग में झुलस गया।
फतेहाबाद से जसपाल सिंह ट्रैक्टर-ट्राॅली से पराली लेकर नोएडा जा रहा था। रात को गोहाना शहर में सर छोटू राम चौक के पास उसके ट्रैक्टर ट्राॅली रोड के उपर से गुजर रहे बिजली के तारों रगड़ गई और तारों से निकली चिंगारी से ट्राॅली में लदी पराली में आग लग गई। ट्रैक्टर चालक के साथ वहां पर दूसरे लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग बेकाबू हो गई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां आई, आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन आग दोबारा सुलगने लगी। तब लोगों ने पराली को बचाने के लिए उसे ट्राॅली से उतारना शुरू किया। इस प्रयास में एक युवक की हाथ झुलस गए।
पार्षद सुमेर चहल ने बताया कि बिजली के तार काफी नीचे हैं और इनकी वह से ट्रॉली में लदी पराली में आग लगी है। जिससे किसान को काफी नुकसान हुआ है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/सुमन/सुनील