फतेहाबाद में हैंडलूम के गोदाम में भीषण आग, लाखों का सामान हुआ राख
फतेहाबाद, 13 नवंबर (हि.स.)। दीपावाली की रात जिलेभर में कई स्थानों पर आगजनी की घटनाएं होने के समाचार है। फतेहाबाद शहर के बीचों-बीच स्थित एक हैंडलूम के गोदाम में लगी भयंकर आग से लाखों रुपये का हैंडलूम का सामान जलकर स्वाह हो गया।
जानकारी के अनुसार थाना रोड सुपर हैंडलूम नाम से शोरूम हुआ। शोरूम मालिक सूरजभान नागपाल व उनके लडक़े विजय का कहना है कि उन्होंने जवाहर चौक में थारा राम स्वीट्स के पीछे वाली गली में ही गोदाम बनाया हुआ है। रविवार देर रात को लोगों ने गोदाम में से धुंआ निकलते देखा तो इस बारे तुरंत शोरूम मालिकों को सूचना दी। सूचना मिलते ही सूरजभान व विजय दोनों मौके पर पहुंचे तो देखा कि गोदाम में भयंकर आग लगी हुई थी जोकि बड़ी तेजी से फैल रही थी।
गोदाम में आग का पता चलते ही काफी संख्या में लोग भी वहां इकट्ठा होने शुरू हो गए। इस पर लोगों ने इस बारे फायर बिग्रेड और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही बस स्टैण्ड पुलिस चौकी से टीम मौके पर पहुंच गई और वहां पहले भीड़ को वहां से दूर किया। गोदाम की चाबी नहीं मिली तो ताला तोडक़र गेट खोला गया। काफी देर तक फायर ब्रिगेट की गाड़ी के मौके पर न पहुंचने के कारण लोगों ने बाल्टियों से ही पानी डालकर आग को बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए लेकिन गोदाम में कपड़े का सामान होने के चलते आग तेजी से फैलती गई और ऊपरी मंजिल तक पहुंच गई। इसके बाद गोदाम के पीछे ही एक मकान में भी आग की लपटें पहुंचना शुरू हो गईं।
मकान में एक ऑटो रिक्शा चालक अपने परिवार सहित किराये पर रह रहा है। करीब घंटे भर बाद एक दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन नाकाफी साबित हुई। इसके बाद साथ लगते जूतों के गोदाम को बचाने के लिए लोगों ने प्रयास शुरू कर दिए और उसका सामान बाहर निकाला जाने लगा। काफी देर बाद करीब 12 बजे दूसरी गाड़ी मौके पर पहुंची और गोदाम के दो तरफ से पानी की बौछारें की गई और काफी घंटों की मशक्कत के बाद आग पर रात करीब 1 बजे काबू पाया जा सका। जब तक आग पर काबू पाया गया, जब तक गोदाम में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था।
फायर बिग्रेड की गाडिय़ों के देरी से पहुंचने पर लोगों में काफी रोष था। इस पर दमकल कर्मचारियों ने बताया कि दीवाली की रात रतिया और नागपुर क्षेत्र में भी आग की सूचना मिलने पर फतेहाबाद से गाडिय़ां वहां गई हुई थी, जिस कारण यहां अभी एक गाड़ी मौके पर पहुंच पाई। वहां से आते ही दूसरी गाड़ी को भी मौके पर बुला लिय गया था।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन