फरीदाबाद : घर में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

 


फरीदाबाद, 31 मई (हि.स.)। नंगला एंक्लेव स्थित सुभाष चौक पर एक मकान में गुरुवार की रात भीषण आग लग गई। आग लगने के चलते मकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। बता दें की घटना के समय मकान मालिक और उसकी बेटी सब्जी मंडी में सब्जी लेने के लिए गए थे। कुछ देर बाद ही उनके पड़ोसियों ने उन्हें फोन करके घटना की जानकारी दी। जिसके बाद वह वापस घर पहुंचे तो मकान में भीषण आग लगी हुई थी और पड़ोसी आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटे थे।

पीडि़त मकान मालिक अशोक कुमार ने बताया कि घटना के वक्त अपनी बेटी के साथ सब्जी लेने के लिए मार्केट गए हुए थे। उस समय घर पर कोई नहीं था। करीब दस बजे उनके फोन पर पड़ोसियों का फोन आया और उन्होंने बताया कि आपके घर में आग लग गई है । घटना की सूचना मिलने के बाद तुरंत में वापस अपने घर पहुंचे। तब तक पड़ोसी पानी की मोटर चलाकर घर में लगी आग के पानी से बुझाने का प्रयास कर रहे थे। पड़ोसियों ने ही इसकी सूचना दमकल विभाग को दी थी। लेकिन सकरा रास्ता और खराब होने के चलते दमकल विभाग की गाड़ी को पहुंचने में लगभग एक घंटा लग गया। जिसके चलते उनके मकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। पीडि़त का कहना है कि उन्होंने और उनकी बेटी ने जो कपड़े पहने थे। केवल वही बचे हैं। मकान में आग लगने के चलते उन्हें लगभग 6 लाख का नुकसान हुआ है। आग कैसे लगी इसके बारे में भी अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पाया है।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव