फतेहाबाद: पराली जलाने वालों पर शिकंजा, अब तक 25 किसानों पर एफआईआर दर्ज
फतेहाबाद, 25 नवंबर (हि.स.)। जिले में पराली जलाने वाले किसानों पर प्रशासन अब तेजी से एफआईआर दर्ज करवा रहा है। शनिवार को भी कृषि विभाग द्वारा पराली जलाने वाले तीन किसानों पर एफआईआर दर्ज करवाई गई है। अब तक 25 किसानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है।
रतिया पुलिस को दी शिकायत में कृषि विकास अधिकारी रतिया कार्यालय से एटीएम हरजीत कौर ने कहा है कि उपायुक्त फतेहाबाद द्वारा धारा 144 के तहत धान की कटाई उपरांत बचे हुए अवशेष जलाने पर 4 अक्टूबर से पूर्ण प्रतिबंध लगाया हुआ है। उन्हें 22 नवम्बर को हरसेक द्वारा जीपीएस लोकेशन प्राप्त हुई। इसमें सूचना दी गई थी कि गांव मताना, मधावाली में एक किसान द्वारा धान की पराली जलाई गई है। इस सूचना पर वे अपनी टीम जिसमें कृषि विकास अधिकारी, पटवारी, ग्राम सचिव, नंबरदार व गांव के सरपंच शामिल थे, मौके पर पहुंचे। वहां उन्होंने पाया कि गांव के किसान राजेश कुमार ने खेत में पराली में आग लगाई हुई थी। अधिकारी ने कहा कि पराली में आग लगाकर किसान ने भारतीय दंड सहिंता की धारा 188 एवं वायु प्रदूषण नियंत्रण अधिनियम 1981 की उल्लंघना की है। इस पर उन्होंने इस बारे पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने किसान के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दूसरे मामले में रतिया पुलिस ने एटीएम संदीप सेठी की शिकायत पर गांव मोहम्मदपुर सौत्र के किसान कश्मीर सिंह के खिलाफ पराली जलाने के आरोप में केस दर्ज किया है। अधिकारी ने कहा कि उन्हें 22 नवम्बर को हरसेक से पराली जलाने बारे लोकेशन मिली तो वे टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने वहां पाया कि किसान कश्मीर सिंह ने 8 कनाल खेत में पराली में आग लगाई हुई थी। तीसरे मामले में सदर फतेहाबाद पुलिस ने एग्रीकल्चर सुपरवाइजर रिन्कू की शिकायत पर गांव अयाल्की के किसान औमप्रकाश के खिलाफ पराली जलाने के आरोप में केस दर्ज किया है। आरोप है कि किसान औमप्रकाश ने 7 कनाल 10 मरला खेत में पराली में आग लगाई है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव