कैथल: आआपा नेता के खिलाफ बुजुर्गों को वोट डालने से रोकने पर मामला दर्ज

 






-घर पर बुजुर्गों के वोट डलवाने गई पोलिंग पार्टी का किया था विरोध

-सील ना लगाने की बात कह कर लोगों को उकसाया था

कैथल, 20 मई (हि.स.)। घर पर बुजुर्गों के वोट डलवाने गई पोलिंग पार्टी का विरोध करने और मतपेटी पर सील न लगाने की बात कह कर बुजुर्गों को वोट डालने से रोकने पर पुलिस ने आम आदमी पार्टी शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामला 17 मई गांव कुतुबपुर का है। उसे दौरान मौके पर की गई वीडियो ग्राफी में पहचान होने पर रविवार देर रात जिला प्रशासन ने मामला दर्ज करवाया है। फिलहाल उनकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

कैथल सदर थाना में दी शिकायत में सहायक रिटर्निंग अधिकारी व एसडीएम कैथल सुशील कुमार ने बताया कि चुनाव आयोग ने विकलांग व्यक्तियों व बुजुर्गों को घर से मतदान की सुविधा दी है। इसके तहत कैथल में 17 व 18 मई को होम पोलिंग के दिशा निर्देशानुसार टीमें गठित करके वोट डलवाने की प्रकिया शुरू की गई। इसमें पोलिंग पार्टी नम्बर 4 के अधिकारी/कर्मचारी गांव कुतुबपुर में बूथ नंबर-79 के वोट संख्या 4 को डलवाने की प्रक्रिया अमल में ला रहे थे। उन्होंने बताया कि इसी दौरान एक व्यक्ति ने आकर ऐतराज जताया कि आपने स्टील बैलेट बॉक्स पर सील नहीं लगाई है। जिस लिफाफे में वोट डाला गया है, उसको भी सील नहीं किया गया है। इस प्रकार वोट को कोई भी चोरी कर सकता है। उसने अपने संदेश की वीडियो ग्राफी बनवाई, लेकिन मतदाता ने वोट डालने पर कोई ऐतराज नहीं किया है।

वीडियोग्राफी के माध्यम से पता चला है कि यह सतबीर नाम का व्यक्ति है। इस व्यक्ति द्वारा लोगों को प्रशासन और प्रशासन की प्रक्रिया के प्रति उकसाने का काम किया है, सरकारी कार्य में बाधा डाली है। बाद मे गांव वालों ने पोलिंग पार्टी को शेष 2 वोट डालने से मना कर दिया। पोलिंग पार्टी को मारने पीटने की धमकी देकर गांव से बाहर निकाल दिया। कैथल सदर थाना के जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टरसुरेश ने बताया कि आम आदमी पार्टी के शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सतबीर के खिलाफ आईपीसी 1860, रिप्रेजेंटेशन ऑफ़ पीपल एक्ट 1951 व 1988 सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/नरेश /संजीव