कैथल: रास्ता रोकने और जाम लगने पर 400 किसानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज, 85 नामजद्र
एक कार, आठ ट्रैक्टर और एक कंबाइन अभी नंबर सहित एफआईआर में जिक्र
बारदाने की समस्या को लेकर किसानों ने बुधवार को ढांड के पंचमुखी चौक पर लगाया था जाम
कैथल, 28 मार्च (हि.स. )। अडानी साइलो से बारदाना न मिलने से नाराज किसानों द्वारा ढांड मंडी में प्रदर्शन और पंचमुखी पर जाम लगाने के विरोध में पुलिस ने 400 किसानों के खिलाफ गुरुवार को मामला दर्ज किया है। किसान सोलू माजरा के अडानी साइलो पर ताला लगाने पर भी अड़े रहे। क्योड़क के समाजसेवी विकास तंवर की अगवाई में किसानों ने बुधवार को ढांड की अनाज मंडी में पहले सभा की थी। इसके बाद किसान प्रदर्शन करते हुए अदानी साहिल हो जाना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया था। बाद में किसानों ने पंचमुखी चौक पर जाम लगाकर धरना दिया था।
पुलिस के सिक्योरिटी एजेंट परमजीत सिंह के बयान पर पुलिस ने शांति भंग करने, रास्ता रोकने और जाम लगाने पर 10 गांव के 85 किसानों को नामजद करते हुए लगभग 400 किसानों के खिलाफ फिर दर्ज की है। नामजद किसानों में सबसे अधिक 10 किसान गांव क्योड़क के हैं। इसके अलावा बरोट, बंदराना, टीक, खेड़ी राय वाली, ढांड, अरनैचा, सोलू माजरा व डुलयाणी के किसान शामिल है। मामले में रास्ता रोकने के लिए एक कार, आठ ट्रैक्टर और एक कंबाइन को भी नंबर सहित नामजद किया गया है।
विकास तंवर ने ने लोगों को जाम लगाने के लिए उकसाया
ढांड थाना में तैनात ऐसे परमजीत ने अपनी शिकायत में कहा है कि बुधवार को अनाज मंडी में गेहूं फसल की खरीद को लेकर किसान इकट्ठे हुए थे। उसे समय वह भी वहां मौजूद थे। विकास तंवर के नेतृत्व में लगभग 400 लोग आए हुए थे। जिन्होंने योजनाबद्ध तरीके से ट्रैक्टर व अन्य वाहनों से नंबर प्लेट उतार रखी थी। विकास तंवर ने लोगों को संबोधित किया और उन्हें पंचमुखी चौक पर जाम लगाने के लिए उकसाया। विकास अपने लोगों के साथ पंचमुखी चौक पर पहुंचे और जाम लगा दिया। जाम लगाने के कारण आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। दंड अनाज मंडी में अभी खरीद शुरू नहीं हुई। विकास तंवर ने केवल अपने राजनीतिक लाभ के लिए ऐसा किया। ऐसे परमजीत ने पुलिस को 85 लोगों के नाम व पते भी लिख कर दिए जो जाम लगाने में शामिल थे। समाचार लिखे जाने तक किसी किसान की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव