फाइनेंसर की दिन दिहाड़े गोली मारकर बेहरमी से की हत्या
सुनारियां गांव में कार सवार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेजा
रोहतक, 22 मार्च (हि.स.)। शुक्रवार को सुनारियां गांव में प्राइवेट फाइनेंस का काम करने वाले एक युवक की कार सवार बदमाशों ने दिनदहाडे गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक का अपराधिक रिकार्ड भी रहा है। पुलिस इसी को लेकर मामले की जांच में जुटी है। साथ ही पुलिस बदमाशों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने में जुटी है। डीएसपी व एफएसएल की टीम ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया और इस बारे में परिजनों से पूछताछ की।
पुलिस के अनुसार गांव सुनारिया निवासी रविन्द्र गांव में ही प्राइवेट फाइनेंस का काम करता था। शुक्रवार दोपहर को वह घर खाना खाने के लिए आया हुआ था। जब वह खाना खाकर घर से अपने आफिस जा रहा था तभी रास्ते में कार सवार बदमाशों ने रविन्द्र को घेर लिया और उस पर ताबतोड़ फायरिंग शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने करीब दो दर्जन से अधिक राउड फायर किए है। घटना के बाद काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए और कार सवार बदमाश वहां से फरार हो गए। रविन्द्र को गंभीर हालत में पीजीआई ट्रामा सेंटर में लाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर शिवाजी कालोनी पुलिस मौके पर पहुंची और इस बारे में पता किया।
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि रविन्द्र पर हत्या का मामला दर्ज है और वह जमानत पर था। पुलिस इस हत्याकांड को पुरानी रंजिश के तहत जोडक़र मामले की जांच में जुटी है। पुलिस ने इस संबंध में परिजनों के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दिनदिहाडे युवक की हत्या से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल/संजीव