हिसार : दो श्रमिकों की मृत्यु पर श्रम विभाग ने परिजनों को दी 30 लाख की आर्थिक सहायता

 


होटल टैंक की सफाई के दौरान हुआ था हादसा

हिसार, 20 दिसंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित एक होटल में टैंक की सफाई

करने के दौरान पिछले दिनों होटल के दो कर्मियों की मृत्यु के मामले में विधायक विनोद

भयाना तथा उपायुक्त महेंद्र पाल के निर्देशानुसार श्रम विभाग द्वारा पीड़ित परिवारों

को आर्थिक सहायता प्रदान की गई। श्रम विभाग की ओर से मृतक गढ़ी निवासी सोमवीर तथा जमावड़ी

गांव निवासी वीरेंद्र के परिजनों को सहायता राशि के रूप में 30-30 लाख रुपये के चेक

प्रदान किए गए है।

हांसी के एसडीएम राजेश खोथ ने शनिवार काे बताया कि यह सहायता राशि सरकार की श्रमिक कल्याण

योजनाओं के अंतर्गत दी गई है, ताकि पीड़ित परिवारों को इस कठिन समय में आर्थिक संबल

मिल सके।

उन्होंने बताया कि कार्यस्थलों पर सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करना

अत्यंत आवश्यक है और भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए

संबंधित संस्थानों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। मृतक कर्मचारियों के परिवारों

के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासन मृतक दोनों कर्मचारी के परिजनों की

हर संभव सहायता सहायता के लिए साथ खड़ा है। इस मौके पर श्रम विभाग के अधिकारी, होटल

प्रबंधन के प्रतिनिधि तथा अन्य संबंधित लोग उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर