जींद: पुलिस केस में समझौते के साइन कराने को लेकर सरपंच के बेटे ने पंच को पीटा
जींद, 8 फ़रवरी (हि.स.)। पंचायत प्रस्ताव तथा पूर्व में दर्ज कराए गए मामले में समझौता न करने से खफा सरपंच के बेटे द्वारा दोस्तों के साथ मिल कर पंच की पिटाई करने के मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव पेगां के पंच नरेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गांव में अपनी राशन की सरकारी दुकान पर बैठा हुआ था। उसी दौरान गांव के सरपंच का बेटा सुरेंद्र अपने तीन साथियों के साथ गाड़ी लेकर पहुंचा। पंचायत प्रस्ताव तथा पूर्व में गांव के ही अमित के खिलाफ दर्ज कराए गए मामले में समझौता पर हस्ताक्षर करने के लिए कहा। इस पर उसने बिना मीटिंग हुए प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करने से मना कर दिया। कहा कि जब मीटिंग होगी उस दौरान सभी पंचों के साथ वह भी हस्ताक्षर कर देगा।
नरेश के अनुसार इसी दौरान अमित ने उसे गोली मारने की धमकी दी। आरोपितों ने उसके साथ हाथापाई करते हुए लात व घूंसे मारने शुरू कर दिए। शोर मचाए जाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए, जिस पर आरोपित उसे धमकी देते हुए फरार हो गए। अलेवा थाना के जांच अधिकारी जयबीर ने बताया कि पुलिस ने नरेश की शिकायत पर सुरेंद्र, अमित, आजाद, सन्नी के खिलाफ मारपीट करने, शस्त्र अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/सुमन/संजीव