सोनीपत: अनुप हत्याकांड में गोहाना में पांचवे आरोपी की गिरफ्तारी

 


सोनीपत, 3 सितंबर (हि.स.)। जिले

के थाना सदर गोहाना की पुलिस ने युवक की हत्या के मामले में पाँचवे आरोपी को गिरफ्तार

किया है। आरोपी कृष्ण, निवासी बिधल जिला सोनीपत, को इस घटना में संलिप्त पाया गया है।

29 जुलाई

को संजय ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके भाई अनूप और पिता इन्द्र की कुछ लोगों ने लाठी-डंडों

से पिटाई की थी। यह घटना 28 जुलाई की रात की है, जब वे दोनों खेत में सो रहे थे। घायल

अवस्था में अनूप को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन 18 अगस्त को उसकी मृत्यु हो

गई। इस मामले

में पहले ही चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अब मंगलवार को पुलिस ने पांचवे

आरोपी को भी पकड़ लिया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना