फतेहाबाद: महिला पार्षद ने दूसरे पार्षद पर लगाया गाली-गलौच का आरोप

 


फतेहाबाद, 14 दिसम्बर (हि.स.)। नगरपरिषद फतेहाबाद में प्रधान और उपप्रधान के बीच चल रही वर्चस्व की लड़ाई अब सडक़ों पर आ गई है। वार्ड नंबर 2 की पार्षद नीलांशी शर्मा ने बुधवार देर रात वार्ड 3 के पार्षद सुरेंद्र डीगवाल पर फोन पर भद्दी गालियां देने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। गुरुवार को नगर परिषद में इस संबंध में चर्चाएं रहीं।

नीलांशी शर्मा अपने पिता सुनील शर्मा और अन्य परिजनों के साथ धर्मशाला रोड पर सुरेंद्र डीगवाल के घर के बाहर पहुंचे। जब पार्षद सुरेन्द्र डीगवाल घर से बाहर नहीं निकले तो नीलांशी शर्मा अपने परिजनों के साथ उनके घर के बाहर ही धरने पर बैठ गई। इस बारे सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई और पार्षद से बातचीत की। इस मामले में पुलिस ने पार्षद सुरेंद्र डीगवाल के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। धरने पर बैठे नीलांशी शर्मा के पिता सुनील शर्मा ने कहा कि जब तक डीगवाल बाहर आकर सफाई नहीं देते, तब तक वे यहां से नहीं जाएंगे। डीगवाल अपने घर ही है और बाहर नहीं आ रहे। हालांकि आधी रात को पहुंची पुलिस ने जब घर जाकर देखा तो वे घर नहीं मिले। हंगामे की सूचना मिलते ही नगरपरिषद उपप्रधान सविता टुटेजा सहित कई पार्षद भी नीलांशी के समर्थन में मौके पर पहुंच गए और आरोपी पार्षद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

पार्षद नीलांशी शर्मा ने बताया कि रात को उसके वॉट्सऐप पर सुरेंद्र डीगवाल ने दो बार वीडियो कॉल की तो उसने काट दी। इसके बाद उसने नॉर्मल कॉल कर सुरेंद्र से वीडियो कॉल करने का कारण पूछा तो वह भद्दी गालियां निकालने लगा। वह हैरान रह गई और उन्हें पूछा कि आपको पता है आपने किसको कॉल कर रखा है, जिस पर सुरेंद्र डीगवाल ने कहा कि उन्होंने वार्ड पार्षद निर्मल सिवाच को फोन मिलाया है। इस पर उन्होंने बताया कि वे निर्मल नहीं, नीलांशी हैं, जिसके बाद फोन कट गया। नीलांशी के पिता सुनील ने बताया कि रात को जब वे काम से वापस घर लौटे तो घर पर उनकी बेटी नीलांशी रो रही थी। जब उन्होंने नीलांशी से रोने का कारण पूछा तो उसने अपने पिता को सारी बात बताई। इसके बाद नीलांशी अपने माता-पिता, अन्य परिजनों के साथ सुरेंद्र डीगवाल के घर के बाहर पहुंचकर धरना दे दिया। बाद में दोनों वार्डों के लोग भी वहां पहुंचने शुरू हो गए और कई वार्ड पार्षद भी नीलांशी के समर्थन में वहां आ गए।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव