हिसार: तंग आई जनता करेगी भाजपा को चलता: दलबीर किरमारा

 


प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर विजयी होंगे इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी

हिसार, 2 मार्च (हि.स.)। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष दलबीर किरमारा ने कहा है कि जनता केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से तंग आ चुकी है। यही कारण है कि लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार सभी 10 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेंगे। यह बात उन्होंने शनिवार को जारी बयान में कही।

दलबीर किरमारा ने शनिवार को कहा कि आम आदमी पार्टी हरियाणा में कुरूक्षेत्र लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही है। बाकी स्थानों पर गठबंधन के तहत कांग्रेस के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। कुरूक्षेत्र से पार्टी प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि डॉ. सुशील गुप्ता की उम्मीदवारी के साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है और यह निश्चित हो गया है कि डॉ. गुप्ता वहां से भारी मतों से जीत दर्ज करेंगे। उन्होंने कहा कि अन्य स्थानों पर कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत होगी और हरियाणा से ही भाजपा के सत्ता से जाने की शुरूआत होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव