फरीदाबाद : प्रीपेड टास्क के नाम पर लाखों की ठगी, दो आरोपित गिरफ्तार

 


फरीदाबाद, 15 जनवरी (हि.स.)। प्रीपेड टास्क के नाम पर लाखों रुपए की ठगी मामले में साइबर थाना सेंट्रल पुलिस ने खाताधारक व खाता उपलब्ध करवाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि खेडीपुल निवासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना सेंट्रल में दी अपनी शिकायत में बताया कि उसने टेलिग्राम पर होटल रिव्यू के नाम पर एक चैनल देखा, जिसमें होटल रिव्यू देकर पैसे कमाने के बारे में विज्ञापन था। विज्ञापन में प्रीपेड टास्क में पैसा निवेश करने पर मोटा मुनाफा देने के बारे में बताया गया था। जिसके बाद शिकायतकर्ता ने प्रीपेड टास्क में निवेश के नाम पर ठगों द्वारा बताये गये खातों में कुल तीन लाख दस हजार रुपए भेज दिये, जिसके बाद उसे कोई पैसा वापस नहीं मिला, जिस संबंध में साइबर थाना सेंट्रल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने अजहर खान (23) व जय प्रताप सिंह (20) निवासी आगरा उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अजहर खान खाताधारक है, जिसने अपना खाता जय प्रताप सिंह को दिया था। अजहर 10वीं पास व जय प्रताप बी.बी.ए की पढाई कर रहा है। खाते में ठगी के तीस हजार रुपए आये थे। दोनों आरोपितों को आज अदालत में पेश कर चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर