फरीदाबाद : बदमाशों ने हथियार दिखाकर सेल्समेन से नकदी लूटी
फरीदाबाद, 17 दिसंबर (हि.स.)। मुजेसर थाना क्षेत्र इलाके में मोदी चौक में माचिस और टॉफी की पेमेंट लेकर जा रहे एक सेल्समैन से पल्सर सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने हथियार के बल पर करीब डेढ़ लाख रूपए लूट लिए। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। लूट की सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है। पुलिस जांच अधिकारी दुलीचंद ने जानकारी देते हुए बताया कि, गांव फरीदपुर का रहने वाले चमन सेल्समैन का काम करता है। वह माचिस और टॉफी की सप्लाई दुकानों पर करता है। बुधवार की सुबह मोदी चौक पर जब वक कैश कलेक्ट करके स्कूटी से जाने की तैयारी कर रहा था। उसी दौरान एक पल्सर पर तीन नकाबपोश बदमाश आए और हथियार दिखाकर उससे उसका बैग लूट कर ले गए। चमन ने के मुताबिक उसके बैग मे करीब डेढ़ लाख का कैश था। जो उसने अलग-अलग दुकानों से एकत्रित किया था। मोदी चौक पर बनी एक परचून की दुकान से उसने 21 हजार रूपए का कैश लिया था। जिसको बैग में रखकर वह स्कूटी पर बैठा ही था। इतने में ही पीछे से पल्सर बाइक पर तीन बदमाश आए और हथियार दिखाकर उसका बैग छीनकर ले गए। बैग में दूसरी दुकानों से भी एकत्रित किया गया कैश था लूट की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और क्राइम ब्रांच मौके पर पहुंच गई । पुलिस ने आस-पास के लोगों क बयान दर्ज किए है। पुलिस जांच अधिकारी दुलीचंद ने बताया कि आस पास में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को देखा जा रहा है और लुटेरों का पता किया जा रहा है। पुलिस जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर