फरीदाबाद : प्रधानमंत्री मोदी ने दिया देश को ‘फिट इंडिया’ का संदेश : सुरेंद्र नागर
राज्यसभा सांसद ने मंत्रियों सहित किया अटल लाइब्रेरी का उद्घाटन
फरीदाबाद, 28 दिसंबर (हि.स.)। भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर रविवार को हरियाणा सरकार मे कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल के ऑफिस पर पहुंचे, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ का इस साल का आखिरी एपिसोड सुना। इस दौरान खाद्य मंत्री राजेश नागर भी मौजूद रहें। सेक्टर 16 स्थित मंत्री विपुल गोयल के ऑफिस पर सांसद सुरेंद्र नागर का फूलमालाओं के साथ स्वागत किया गया। जिसके बाद उन्होंने मंत्री विपुल और राजेश नागर के साथ पीएम की मन की बात का एपिसोड सुना। उन्होंने कहा कि आज पीएम ने अपने आखिरी एपिसोड में देश के सामने कई बातों को रखा है। उन्होंने देश को फिट इंडिया का संदेश दिया है। पीएम के मन की बात सुनने के बाद टाउन पार्क मे बनी अटल लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर सुरेंद्र नागर ने रिबन काटकर लाइब्रेरी की शुरूवात की। लाइब्रेरी के उद्घाटन के समय उनके साथ मंत्री विपुल और राजेश नागर मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि 2047 को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार काम कर रही है। सुरेंद्र नागर ने पलवल में बीजेपी के नेताओं और मंत्रियों के बीच चल रही खींचतान को लेकर कहा कि, पार्टी में ये इंटरनल बाते हैं। इसके बारे में मुझे जानकारी नहीं है, लेकिन अगर ऐसा हुआ तो वह गलत है। भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं के लिए पार्टी पहले हैं बाकी सब कुछ बाद में है।। बीजेपी एक ऐसी पार्टी है जो हमेशा संगठन के साथ काम करती है और संगठन मे सभी को बराबर का सम्मान दिया जाता है।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर