फरीदाबाद : नाले में गिरने से व्यक्ति की मौत

 

फरीदाबाद, 22 दिसंबर (हि.स.)। जवाहर कॉलोनी स्थित 60 फीट रोड पर प्लॉट नंबर-1 के पास बने बड़े नाले में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना रविवार देर रात की है। मृतक की उम्र करीब 42 वर्ष बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हडक़ंप मच गया। स्थानीय लोगों की मदद से व्यक्ति को नाले से बाहर निकाला गया और पुलिस को सूचना दी गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक घटना से कुछ देर पहले पास ही एक फर्नीचर की दुकान के बाहर नशे की हालत में बैठा हुआ था। फर्नीचर दुकान पर काम करने वाले बृजलाल ने बताया कि व्यक्ति दुकान के साथ बने बड़े नाले की दीवार के पास करीब 10 से 15 मिनट तक बैठा रहा। इसी दौरान दुकान पर ग्राहक आने पर वे अंदर चले गए। जब वे वापस बाहर आए तो उन्होंने देखा कि व्यक्ति उल्टे मुंह नाले में गिरा हुआ है। पहले उन्हें लगा कि उसकी जैकेट नाले में गिरी है, लेकिन डंडे से दबाकर देखने पर पता चला कि वह व्यक्ति नीचे नाले में गिर चुका है। इसके बाद आसपास के दो-तीन अन्य लोगों को बुलाया गया और सभी ने मिलकर उसे नाले से बाहर निकाला। उस समय उसकी सांसें चल रही थीं, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर सारन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और व्यक्ति को इलाज के लिए सिविल अस्पताल फरीदाबाद लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर