फरीदाबाद : शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर ठगी, खाताधारक गिरफ्तार
फरीदाबाद, 15 जनवरी (हि.स.)। शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 17.42 लाख रुपये की ठगी मामले में साइबर थाना सेंट्रल पुलिस ने खाता उपलब्ध करवाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले में अब तक सात आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस प्रवक्ता ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि सेक्टर-19 फरीदाबाद निवासी एक महिला ने साइबर थाना सैंट्रल में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में महिला ने बताया कि वह गूगल पर शेयर मार्केट में निवेश से संबंधित जानकारी सर्च कर रही थी। इसी दौरान एक लिंक पर क्लिक करने के बाद उसके व्हाट्सएप पर एक संदेश आया, जिसमें उसे एक ग्रुप जॉइन करने के लिए कहा गया। ग्रुप से जुडऩे के बाद उसको शेयर मार्केट में निवेश कर अधिक मुनाफा कमाने का लालच दिया गया। ठगों के कहने पर उसने अलग-अलग ट्रांजेक्शन के माध्यम से कुल 17 लाख 42 हजार रुपये निवेश कर दिए। इसके बाद न तो उसे कोई लाभ मिला और न ही निवेश की गई राशि वापस मिली। इस संबंध में साइबर थाना सैंट्रल में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले में कार्रवाई करते हुए साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने आरोपी रोहित (28) निवासी आगरा उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी टेलीग्राम पर ठगो को खाता उपलब्ध करवाता था। आरोपी 10वीं पास है मामले में अब तक सात आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को आज अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर