फरीदाबाद : शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर ठगी, दो आरोपित गिरफ्तार
फरीदाबाद, 12 जनवरी (हि.स.)। शेयर मार्केट में निवेश कर अधिक मुनाफा कमाने का लालच देकर 70 हजार रुपए की ठगी करने के मामले में साइबर थाना एनआईटी की टीम ने खाताधारक व खाता उपलब्ध करवाने वाले दो आरोपियों को मोगा, पंजाब से गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि जवाहर कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि ठगों ने उससे संपर्क कर पहले होटलों को रेटिंग देकर पैसे कमाने का झांसा दिया। बाद में ठगों ने उसे शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद उसने ठगों द्वारा खुलवाए गए ट्रेडिंग खाते में अलग-अलग ट्रांजेक्शन के माध्यम से कुल 70 हजार रुपये का निवेश किया। जब उसने अपनी राशि निकालने की कोशिश की तो उसका खाता फ्रिज कर दिया गया। शिकायत के आधार पर साइबर थाना एनआईटी में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए अमनदीप सिंह पुत्र जसवीर सिंह निवासी गांव तखनावड, थाना अजीतवाल, तहसील व जिला मोगा (पंजाब) तथा बलविंदर सिंह पुत्र पाल सिंह निवासी गांव तखनावड, थाना अजीतवाल, तहसील व जिला मोगा (पंजाब) को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी साथ-साथ एमए की पढ़ाई कर रहे हैं। अमनदीप ने अपना बैंक खाता दोस्त बलविंदर को उपलब्ध करवाया था, जिसने उक्त खाता आगे ठगों को दे दिया। इस खाते में ठगी के 15 हजार रुपये आये थे। दोनों आरोपियों को आज अदालत में पेश कर अधिक पूछताछ हेतु दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर