फरीदाबाद : ग्रेप-4 के उल्लंघन पर 16 चालान, 64 हजार जुर्माना वसूला

 


फरीदाबाद, 19 दिसंबर (हि.स.)। एनसीआर से सटे फरीदाबाद में प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए ग्रेप-4 लागू है। निगम प्रशासन इसकी सख्ती से पालना करवाने के लिए प्रयासरत है। इसी कड़ी में निगम ने ग्रेप-4 की उल्लंघना करने वालों पर कार्रवाई करते हुए 16 चालान काटे और 64 हजार का जुर्माना वसूला। निगम के स्पेशल सैनिटेशन ऑफिसर एशवीर सिंह ने गुरुवार देर रात स्वयं सडक़ों पर उतरकर निरीक्षण किया और खुले में तंदूर जलाने तथा कूड़े में आग लगाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाए। कार्रवाई के दौरान यह पाया गया कि कुछ लोग बायोमास ईंधन, लकड़ी एवं कोयले से तंदूर जला रहे थे, जबकि कुछ स्थानों पर खुले में कूड़ा जलाया जा रहा था, जिससे वायु प्रदूषण में वृद्धि हो रही थी। स्पेशल सैनिटेशन ऑफिसर एशवीर सिंह ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि बायोमास ईंधन, लकड़ी और कोयले से तंदूर न जलाएं। नियमों का उल्लंघन करने पर पहली बार में पांच हजार रुपए का चालान किया जाएगा तथा नियम न मानने पर संबंधित प्रतिष्ठान को सील करने की कार्रवाई की जाएगी। वहीं दूसरी बार पकड़े जाने पर दस हजार रुपए का चालान लगाया जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि खुले में गार्बेज न जलाएं, तंदूर न जलाएं और पर्यावरण को स्वच्छ रखने में नगर निगम का सहयोग करें, ताकि प्रदूषण पर नियंत्रण किया जा सके और निगम की कार्रवाई से बचा जा सके। नगर निगम द्वारा ग्रेप-4 के नियमों के तहत यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर