फरीदाबाद : पांच हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

 


फरीदाबाद, 20 जनवरी (हि.स.)। अपराध शाखा सेक्टर-56 की टीम ने गो-तस्करी एवं पुलिस टीम को कुचलने के प्रयास के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे पांच हजार रुपए के इनामी आरोपी नूंह निवासी सोयब को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि आरोपी के विरुद्ध ट्रक के माध्यम से गायों की तस्करी करने तथा पुलिस टीम को कुचलने का प्रयास करने के मामले में 12 फरवरी 2024 को थाना कोतवाली में मामला दर्ज किया गया था। घटना के दिन आरोपी वारदात में प्रयोग किए गए ट्रक में मौजूद था तथा उसी दिन से फरार चल रहा था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा पांच हजार रुपए रुपये का इनाम घोषित किया गया था। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की गई।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर