फरीदाबाद : नौ दिन से लापता युवक का शव झील में मिला
फरीदाबाद, 18 जनवरी (हि.स.)। ग्रीन फील्ड एरिया की चौकी के अंतर्गत आने वाले गुरुकुल के निकट बनी झील में शनिवार देर शाम 25 वर्षीय युवक रवि कुमार का शव बरामद हुआ। झील के आसपास से गुजर रहे लोगों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। सूरजकुंड थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से शव बाहर निकलवाया तथा पोस्टमॉर्टम के लिए बादशाह खान सिविल अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस के अनुसार, जब शव की जांच की गई तो उसकी जेब से आधार कार्ड और कुछ कागज मिले, जिनसे उसकी पहचान हो गई। जबकि, शव पर चोट के कोई निशान नहीं मिले। मृतक की पहचान फरीदाबाद के लक्कडपुर में शिव दुर्गा विहार के मोहल्ले महत्तू डेरा के रहने वाले रवि कुमार (25) के रूप में हुई। शव मिलने की सूचना पुलिस ने रवि के परिजन को दी।परिजन ने बताया कि रवि अविवाहित था और एक निजी कंपनी में काम करता था। वह 9 जनवरी को घर से कंपनी के लिए निकला था, लेकिन इसके बाद लौटा नहीं। परिजन ने बताया कि पहले लगा कि वह नाइट ड्यूटी के कारण कंपनी में ही रुक गया होगा, लेकिन जब अगली सुबह भी वह घर नहीं पहुंचा, तो कंपनी में संपर्क किया। इस पर कंपनी प्रबंधन ने बताया कि रवि अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद रात में ही कंपनी से निकल गया था। उसके बाद वह कहां गया, इसकी जानकारी किसी को नहीं। रवि के काफी देर तक न लौटने पर परिजन ने चौकी दयालबाग में उसकी गुमशुदगी की लिखित शिकायत दी। पुलिस ने 11 जनवरी को गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर रवि की तलाश शुरू की। पुलिस और परिजन आसपास के इलाकों में लगातार खोजबीन करते रहे, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल सका।मृतक के पिता शंकर सिंह ने बताया कि जिस दिन रवि लापता हुआ था, उसी दिन उसकी मोटरसाइकिल गुरुकुल रोड पर लावारिस पड़ी मिली थी। इसके बाद भी आसपास के क्षेत्रों में काफी तलाश की गई, लेकिन रवि के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। सूरजकुंड थाना प्रभारी प्रहलाद कुमार ने बताया कि पुलिस जांच में मृतक के शरीर पर किसी भी प्रकार के चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बादशाह खान सिविल अस्पताल की मॉच्र्युरी में रखवाया गया है। हालांकि, वह झील तक कैसे पहुंचा और उसकी मौत किन परिस्थितियों में हुई, इसका खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और आगे की जांच के बाद ही हो सकेगा।
---
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर