हिसार : पिता ने बेटी के सिर में ईंट मारकर किया घायल
किसी को बताने पर बेटी व पत्नी को दी जान से मारने की धमकी
हिसार, 9 अक्टूबर (हि.स.)। हांसी की भाटिया कालोनी में रहने वाले एक पिता ने अपनी ही बेटी के सिर में ईंट मारकर घायल कर दिया। बेटी को बचाने आई उसकी मां के साथ भी मारपीट की गई। घायल बेटी को उपचार के लिए उसकी मां ने नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया है।सूचना मिलने पर शहर थाना पुलिस ने नागरिक अस्पताल पहुंच भाटिया कालोनी निवासी मीना के बयान पर उसके पति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में मीना ने बुधवार को बताया कि वह भाटिया कालोनी हांसी की रहने वाली एक घरेलू महिला है। मीना बताया कि गत दिवस शाम करीब 4 बजे मैं और मेरी बेटी घर पर ही थी। इस दौरान मेरा पति अशोक उर्फ बिट्टू ने घर पर आकर मेरे साथ मारपीट व गाली-गलौज की। जब में अपने बचाव के लिए घर से बाहर आ रही तो मेरे पति ने मेरा रास्ता रोक मारपीट की। जब मैने अपना बचाव करते हुए शोर मचाया तो मेरे पति ने वहां पर पड़ी एक ईंट उठाकर मुझे मारने की कोशिश की लेकिन इसी दौरान मेरे बचाव में मेरी बेटी तन्नु वहां आ गई, तो मेरे पति ने उसके सिर पर ईंट दे मारी और जिसके उसके सिर से खून बहने लगा। उसके बाद मेरे पति ने उन्हें धमकी देते हुए कहा किसी को कुछ भी बताया वह तुम दोनों जान से मार देगा। मीना ने बताया कि इससे पहले भी मेरा पति मेरे साथ कई बार मारपीट कर चुका है। मुझे व मेरी बेटी को जान से मारने की धमकी देते रहता है। उसने बताया कि उसके बाद वह किसी तरह उसकी बेटी तन्नू को इलाज के लिए नागरिक अस्पताल में ले गई, जहां पर उसका इलाज चल रहा है। मीना का कहना है कि उसका पति व सास हमें घर से निकालना चाहते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर