फतेहाबाद: नशा तस्करी, रतिया से बाप, बड़ोपल से बेटा भारी मात्रा में अफीम सहित पकड़ा
फतेहाबाद, 16 दिसम्बर (हि.स.)। नशा तस्करों की धरपकड़ करते हुए फतेहाबाद पुलिस ने शनिवार को रतिया व फतेहाबाद में कार्यवाही करते हुए बाप-बेटे को भारी मात्रा में अफीम सहित काबू किया है। पुलिस ने रतिया से बड़ोपल के व्यक्ति को काबू कर उससे 256 ग्राम अफीम बरामद की। उससे पूछताछ के आधार पर बड़ोपल में उसके घर में छापेमारी कर उसके लडक़े को 701 ग्राम अफीम सहित काबू किया है। पकड़े गए युवकों की पहचान गांव बड़ोपल निवासी राजेन्द्र व उसके लडक़े सुखदेव के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा राज्य नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो फतेहाबाद की टीम एसआई महाबीर सिंह के नेतृत्व में नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने को लेकर गश्त के दौरान रतिया शहर में बिजली घर के पास पहुंची। उसी दौरान पुलिस टीम ने बिजली घर की तरफ से एक युवक को आते दिखाई दिया। उक्त युवक सामने पुलिस टीम को देखकर घबरा गया और वापस मुडक़र तेज कदमों से भागने लगा। शक के आधार पर पुलिस कर्मचारियों ने उसका पीछा कर उसे कुछ ही दूरी पर काबू कर लिया। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम राजेन्द्र निवासी गांव बड़ोपल बताया। पुलिस ने जब उसकी तलाशी तलाशी ली तो उसके पास से 256 ग्राम अफीम बरामद हुई। पूछताछ में युवक ने बताया कि वह यह अफीम बंसीलाल निवासी जोधपुर से करीब 10 दिन पहले खरीद कर लाया था। इस पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर थाना शहर रतिया में उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
रतिया में पकड़े गए राजेन्द्र से पूछताछ के बाद पुलिस ने बड़ोपल में भी दबिश दी। हरियाणा राज्य नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो फतेहाबाद की टीम एएसआई कपिल देव गश्त के दौरान गांव बड़ोपल के बस अड्डे पर मौजूद थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि सुखदेव निवासी बड़ोपल अपने मकान में अफीम बेचने का काम करता है। आज भी वह अपने मकान में अफीम बेच रहा है। इस सूचना पर पुलिस टीम बताए गए स्थान पर पहुंची तो वहां मकान के बाहर एक युवक खड़ा दिखाई दिया। उक्त युवक पुलिस टीम को देखकर घबरा गया और मकान के अंदर जाने लगा। पुलिस कर्मचारियों ने उसे काबू कर पूछताछ की तो उसने अपना नाम सुखदेव बताया। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 701 ग्राम अफीम बरामद हुई। इस पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर थाना सदर फतेहाबाद में उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव