नशे से दूर करने के लिए युवाओं को खेलों से जोड़ रही फतेहाबाद पुलिस
फतेहाबाद, 24 दिसम्बर (हि.स.)। फतेहाबाद में युवाओं को नशे से दूर रखने तथा उन्हें शारीरिक रूप से चुस्त-दुरुस्त करने को लेकर फतेहाबाद पुलिस द्वारा नई पहल शुरू की गई है। इसके तहत जिलाभर के पुलिसकर्मियों, खिलाडिय़ों तथा एक्स सर्विसमैन द्वारा गांवों के युवाओं को खेल गतिविधियों में भागीदारी के लिए प्रेरित किया जा रहा है, ताकि उनकी ऊर्जा को सही दिशा में लगाया जा सके। पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने रविवार को इसको लेकर पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक ली।
एसपी आस्था मोदी ने कहा कि फतेहाबाद पुलिस द्वारा जिला में नशा तस्करों की धरपकड़ व नशा मुक्ति को लेकर किए गए कार्यों के अलावा खेल गतिविधियों को भी ध्यान में रखा गया है। उन्होंने कहा कि युवा देश का भविष्य है, ऐसे में जरूरी है कि उनकी ऊर्जा को सही दिशा में लगाई जाए। उन्होंने कहा कि खेलों के माध्यम से युवा को नशा मुक्ति अभियान से जोड़ा जा रहा है, ताकि वह स्वयं भी नशे से दूर रहे और अन्य लोगों को भी नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करें। इस दिशा में ग्राम व वार्ड प्रहरी भी पिछले कई दिनों से कार्य कर रहे है। एसपी ने कहा कि युवाओं व बच्चों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करने को लेकर जिलों में खेल गतिविधियों के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है।
इस पहल में पुलिस में कार्यरत एवं रिटायर तथा पैरामिलिट्री से रिटायर कर्मचारी जो खेलों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं, को गांव में नियुक्त किया जा रहा है। इसके अलावा गांवों में बने खेल परिसरों की साफ-सफाई करवा कर विभाग द्वारा खिलाडिय़ों को वहां सुबह-शाम खेलने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। ऐसे खिलाडिय़ों की टीम तैयार की जा रही है, ताकि वह जिला स्तरीय तथा प्रदेश स्तरीय युवाओं में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सके। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि थाना स्तर पर वॉलीबॉल की 7 टीमें बनाई जाएगी, जबकि एक टीम जिला पुलिस की चयन की जाएगी। समय-समय पर उनकी खेल स्पर्धाएं कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखना है, इसमें आमजन की भागीदारी अहम होगी।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव